कुमार गौरव
बांदा: भागवत प्रसाद मेमोरियल इंटर कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे ने कहा कि शिक्षा से व्यक्ति में सुधार आता है। उन्होंने कहा कि प्रयास करना है धैर्य बनाए रखें, प्रतियोगिता में हार से निराश होने की आवश्यकता कतई नहीं है, अपितु निरंतर प्रयास कर सफलता की ओर अग्रसर रहने की जरूरत है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक विधायक प्रतिनिधि आलोक सिंह, मेमोरियल एकेडमी के प्रबंधक राम लखन कुशवाहा व प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद उपस्थित रहे। प्राथमिक विद्यालय डिगवाही की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना व पूर्व माध्यमिक विद्यालय ददरिया की छात्राओं का स्वागत गीत बेहद मनमोहक रहा।
मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और जनपद के आठ विकास खण्डों व नगर क्षेत्र की टीम ने मार्च पास्ट किया। मशाल लेकर समूचे क्रीड़ा प्रांगण की प्रदक्षिणा गत वर्ष के चैंपियन छात्र ने की। विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 50 मीटर दौड़ बालिका प्रथम वर्ग बड़ोखर की सुमन प्रथम ,बिसंडा की आराधना द्वितीय एवं सौ मीटर की दौड़ बालिका प्राथमिक वर्ग में बिसंडा की आराधना प्रथम तथा बड़ोखर की सुमन दूसरे स्थान पर रहीं। शिक्षक जय किशोर दीक्षित के नेतृत्व में कुशल व्यवस्थापन का कार्य चला।













