कुमार गौरव
बांदा। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता नसीमुद्दीन सिद्धिकी नें पार्टी जनों को निर्देश दिया की मतदाता मतदाता प्रपत्र भरेजाने को लेकर सक्रिय रोल में रहें। जनता को इसके लिये हर बूथ स्तर पर प्रेरित करें।
पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी नें यह बातें अपने आवास पर आयोजित पार्टी जनों की बैठक में कहीं। बैठक में सभी समाज के प्रबुद्ध जन भी शामिल थे।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सभी से अपील किया कि अधिक से अधिक संख्या में लोगों को जागरुक कर उनके द्वारा मतदाता प्रपत्र भरे जाने का काम किया जाए। समय सीमित है, उन्होंने आगे कहा कि किसी प्रकार की अगर कोई दिक्कत आ रही है तो वह ऑनलाइन भी अपना प्रपत्र भर सकते हैं। लेकिन प्रत्येक दशा में मतदाता प्रपत्र भरना आवश्यक है,जिनके द्वारा मतदाता प्रपत्र नहीं भरा जाएगा चुनाव आयोग एवं केंद्र सरकार के ऐसे निर्देश है उनको भारत का नागरिक नहीं माना जाएगा, इसलिए सभी प्रबुद्ध जन अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक मतदाताओं को जागरुक कर बीएलओ के सहयोग से मतदाता प्रपत्र भरने का काम करें।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित, मौलाना कमरुद्दीन, पूर्व विधायक शिरोमणि भाई,पीसीसी मुमताज अली, शहर काजी अकील मियां, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अशोक अवस्थी,अशोक दीक्षित अधिवक्ता, जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष द्वारिकेश सिंह यादव, कांग्रेस महासचिव कालीचरण निगम,सैय्यद अमीरुद्दीन ने भी अपने अपने विचार एवं सुझाव इस बैठक में दिए।
इस अवसर पर हमजा भाई, मुमताज रब्बानी, अच्छे मियां, एआईसीसी रमेश चन्द्र कोरी, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।













