कुमार गौरव
बांदा। बागै नदी की भदावल बालू खदान में अवैध खनन का खेल जोरों पर है,लेकिन जिला प्रशासन आश्चर्यजनक रूप से खामोश है। संबंधित अधिकारियों पर कथित रूप से मिली भगत के आरोप लग रहें हैं? आश्चर्य जनक हालात यह हैं की भदावल खंड में बेखौफ और चैलेंजिंग स्टाइल में बालू का अवैध खनन हो रहा है, जिससे राजस्व विभाग को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। क्या इस अवैध खनन के तांडव में प्रशासन और माफिया के बीच कोई दुरभि संधि है। जो मिलकर लूटो डांस कर रहें हैं ?

भदावल में गाटा संख्या 1169, 1858/3, 1133/4, 1161/3, 1949 में अवैध खनन का तांडव दिन रात जारी है। भदावल खदान का पट्टा मेसर्स सचिन एंटरप्राइजेज के नाम से है, लेकिन अवैध खनन की बागडोर कथित माफिया सिद्धार्थ शुक्ला और शिवचंद्र त्रिपाठी संभाले हुए हैं!

दिन रात बंदूक के साए में अवैध बालू खनन को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे इलाके में दहशत है! खनिज निदेशक और डीएम की सख्ती का कोई असर नहीं हो रहा है, जिससे प्रशासन पर सवालिया निशान उठ रहे हैं?













