कुमार गौरव
बांदा। जिले के पैलानी तहसील के अलोना गांव के किसान दो माह से बंद पड़े अलोना पंप कैनाल के कारण संकट में हैं। सिंचाई ठप होने से फसलें बर्बाद होने लगीं हैं। किसानों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। बिजली विभाग व नहर विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग की।

किसानों का कहना है कि मई–जून में मवई के पास लगभग दस बिजली के खंभों के तार चोरी हो जाने के बाद इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से अलोना कैनाल का पंप भी नहीं चल पा रहा है। किसानों ने बताया कि उन्होंने इस बार में बिजली विभाग के मुख्य अभियंता, जूनियर इंजीनियर तथा नहर विभाग के अधिशासी अभियंता को कई बार लिखित शिकायतें दीं, परन्तु अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि अलोना कैनाल पंप को दो दिनों के भीतर चालू नहीं किया गया तो वे सख्त आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
प्रदर्शन के दौरान किसान जमा ज्ञापन में मांग कर रहे हैं कि चोरी हुए तारों की तुरंत मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाए, पंप की जांच कर आवश्यक मरम्मत की जाए तथा भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ की जाए। किसानों ने कहा कि मौजूदा स्थिति से उनकी आर्थिक हालत खराब हो रही है और समय रहते मदद न मिली तो बड़ी पैमाने पर फसल नष्ट होने की आशंका है।
किसानों ने बताया की अलोना पंप कैनाल क्षेत्रीय भूमि को सिंचित कर लाखों रुपये की फसलों का पोषण करता है। बिजली आपूर्ति और पंप संचालन में बाधा से किसान प्रभावित हैं।













