कुमार गौरव
बांदा। जिले की सीमा से सटा पन्ना टाइगर रिजर्व चिंता,उदासी और मायूसी में डूबा है। उनका बाघ गंभीर रूप से घायल हो गया है। उसका जीवन और मृत्यु के बीच कठिन संघर्ष चल रहा है।
सोशल मीडिया पर घायल बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं, वन विभाग और रिजर्व प्रबंधन बाघ की लगातार उसकी निगरानी कर रहा है। नियमित मॉनिटरिंग के दौरान बाघ (पी-243) को अत्यंत कमजोर और घायल अवस्था में देखा गया। उसके सिर पर गहरी चोट हैं। शुरुवाती जांच में अनुमान लगाया गया कि यह चोट किसी अन्य बाघ के साथ आपसी संघर्ष के दौरान लगी है। पहले हुए उपचार के बाद बाघ की हालत में सुधार आया था, लेकिन अब उसकी स्थिति फिर नाजुक हो गई है।

पन्ना टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मोहित सूद ने बताया कि बाघ के सिर में गहरा घाव है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। रिजर्व की टीम हर मूवमेंट पर नजर रख रही है ताकि उसकी हालत बिगड़ने न पाए। वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। उनके निर्देशानुसार टीम सख्त निगरानी में लगी है। वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा बाघ को डार्ट के माध्यम से एंटीबायोटिक व अन्य जरूरी दवाइयां दी जा रही हैं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त चिकित्सकीय की सहायता ली जाएगी।












