कुमार गौरव
बांदा। पत्नी क़ी क्रूरता क़ी दहलाने वाली खबर है। पति परमेश्वर को चाकू घोंप दिया। सास ससुर को भी ठोंका। बताते हैं क़ी पत्नी की नाराजगी पति द्वारा महज खाना परसने की बात पर हुई। नाराज पत्नी ने पति के गले में चाकू घोंप दिया। अपने मायके से भाई और मां को बुलाकर सास-ससुर की भी ठुकाई कर दी। दोनों बेंटियों को लेकर चली गई। घायल ने बिसंडा थाने में घटना की सूचना दी। घायल पति जिला अस्पताल में भर्ती है।

बिसंडा थाना क्षेत्र के घूरी गांव निवासी बलराम (28) ने बताया कि शनिवार की रात करीब 10 बजे वह मजदूरी करके घर पहुंचा था। पत्नी गुड़िया से खाना लगाने को कहा। इस पर गुड़िया ने इंकार कर दिया। दोनों के बीच झगड़े की नौबत हो गई। गुड़िया ने बलराम के गले में चाकू घोंप दिया। फोन करके अतर्रा के धीवरबाबा निवासी अपने भाई रमाकांत, धनराज और मां रेखा को बुला लिया। बताते हैं की तीनों ने घर पहुंच कर बलराम के पिता बच्ची व मां माया को पीट दिया।

बलराम ने बताया कि गुड़िया ने अपने कमरे में ताला डालकर मोबाइल और 10 हजार रुपये ले गई। बलराम ने घायलावस्था में अपने परिजनों को सूचना दी। बलराम ने बिसंडा थाने में तहरीर दी है।

थाना प्रभारी राममोहन राय ने बताया कि पति की तहरीर पर आरोपी महिला समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।













