January 27, 2026 4:09 pm

बांदा डीएम जे रीभा शीतलहरी एवं ठंढ से चिंतित:जारी की एडवाइजरी।

कुमार गौरव

बांदा। शीतलहरी एवं ठंढ के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिलाधिकारी जे रीभा सुरक्षा की दृष्टि से चिंतित हैं। उन्होंने नागरिकों को शीतलहरी एवं ठंढ से बचाव के लिए एडवाइजरी जारी की है।

डीएम नें अपनी एडवाइजरी में कई परतों वाले गरम कपड़े पहनने, सिर, कान, हाँथ, एवं पैर अच्छी तरह ढकने, गीले कपड़ों को तुरंत बदलने, घर में सुरक्षा के लिए कमरों को बंद रखने, हीटर या अंगीठी चलाते समय कमरे में वेंटिलेशन रखने, गर्म भोजन करने, पर्याप्त पानी पीने, तैलीय एवं भारी भोजन कम करने, पौष्टिक वा विटामिन समृद्ध भोजन लेने की बात कही है।

जिलाधिकारी ने कहा कि रेडियो, दूरदर्शन, सोशलमीडिया,पत्र, अखबार से दी गई चेतावनियों का पालन करने की अपील की है। सडक पर रहने वाले लोगों, बुजुर्गों, पालतू जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखने और पालतू जानवरों की सुरक्षा का ध्यान रखने को कहा है।

जिला आपदा विशेषज्ञ डॉ0 प्रभाकर सिंह ने डीएम द्वारा शीत लहर के संदर्भ में दी गई चेतावनियों का पालन करने का आग्रह किया है।शीत से बचने हेतु, जिला प्रशासन/नगर निकाय द्वारा बनाए गए रैन बसेरे में रात्रि बिताने हेतु सलाह दी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें