कुमार गौरव
बांदा। उन्नाव के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का जेल में कैदी भाई अतुल सिंह मेडिकल कालेज से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप एवं सनसनी है। निगरानी ड्यूटी में रहे चार पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस नें बांदा सहित आसपास के जिलों की नाकेबंदी कर दी है। टीमें गठित कर दबिश की कार्यवाई हो रही है।

पेट्रोल व डीजल की टप्पेबाजी के आरोप में जेल उन्नाव के पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का छोटा अतुल सिंह बांदा जेल में बंद था। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज उसे इलाज के लिये पुलिस ले गई थी। वहां से पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।
फरार बंदी अतुल सिंह के ऊपर कई जनपदों में डेढ़ दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। पूर्व में गिरफ्तारी के समय उसने खुद स्वीकार किया था कि वह पूर्व विधायक का शूटर रहा है।

उन्नाव जनपद के बिहार थाना अंतगर्त ग्राम मुनऊ निवासी पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर का छोटा भाई अतुल सिंह पुत्र शिव बहादुर सिंह 26 अगस्त को दोहतरा स्थित अमन पेट्रोल पंप से गैलनों में पांच हजार लीटर डीजल व 150 लीटर पेट्रोल भरवाकर बिना पैसे दिए फरार हो गया था। चिल्ला थाने की पुलिस ने दो सितंबर को गिरफ्तार कर मंडल कारागार भेज दिया था। लेकिन गिरफ्तारी के बाद जब उससे पूछताछ की जा रही थी तो वह भागने के चक्कर में चिल्ला थाने की छत से नीचे कूद गया था इससे उसका पैर टूट गया था।

जेल से उसे 17 नवंबर को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के अस्थि रोग विभाग में भर्ती कराया गया था। तभी से उसका वहां उपचार चल रहा था। रविवार रात अतुल सिंह निगरानी ड्यूटी में लगे रिजर्व पुलिस लाइन के चार हेड कांस्टेबल सौरभ यादव, अजय सिंह, मुकेश कुमार और शत्रुधन सिंह को चकमा देकर फरार हो गया।













