कुमार गौरव
बांदा। विधायक विशंभर यादव ने विधानसभा में बांदा के राइफल क्लब मैदान की बिक्री को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने नियम-56 के तहत इस मुद्दे पर चर्चा की मांग की। विधायक ने कहा कि बांदा विकास प्राधिकरण इस मैदान को व्यवसायिक उपयोग के लिए नीलामी कर रहा है, जिससे खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में आक्रोश है।

विधायक ने बताया कि राइफल क्लब मैदान 1902 से खेल गतिविधियों के लिए उपयोग हो रहा है और यहां से कई प्रतिभावान खिलाड़ी निकले हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बांदा विकास प्राधिकरण ने तथ्यों को छिपाकर इस मैदान को फ्री होल्ड करा लिया और व्यवसायिक कांपलेक्स बनाने की कोशिश की। विधायक की मांग है कि इस मैदान को खेल हित में बचाया जाए और यहां मेजर ध्यानचंद की याद में मिनी स्टेडियम बनाया जाए। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से इस मुद्दे पर व्यापक चर्चा कराने की मांग की है। उल्लेखनीय है की सपा नेता ओम नारायण विदित नें राइफल क्लब का मामला उठाने की विधायक सें गुजारिश की थी।













