कुमार गौरव
बांदा। जिले में चिल्ला थाना अंतर्गत अतरहट गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां प्रेम प्रसंग के चलते दो युवक-युवती ने अलग-अलग कुओं में कूदकर आत्महत्या कर ली! मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अंकित सिंह और 19 वर्षीय कलावती के रूप में हुई है।

पुलिस के मुताबिक, अंकित सिंह ने गुरुवार की रात अपने खेत में स्थित कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। वहीं, कलावती ने दोपहर करीब 11 बजे गांव के ही होरिहा डाड़ स्थित कुएं में छलांग लगा दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
अतरहट गांव में दो जिंदगियों की मौत से शोक की लहर है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

चिल्ला थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोनों मामलों में आत्महत्या की बात सामने आई है। ग्रामीण प्रेम प्रसंग की बात कह रहे हैं। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।













