कुमार गौरव
बांदा। शहर के पीली कोठी स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 359 वें प्रकाश पर्व पर श्रद्धालुओं द्वारा सबद कीर्तन की गूंज रही। इस अवसर पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने गुरु गोबिंद सिंह जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी ऐतिहासिक तलवार श्री साहेब की पूजा-अर्चना की।

विधायक प्रकाश ने कहा, “गुरु गोबिंद सिंह जी का जीवन हमें राष्ट्र और धर्म की रक्षा के लिए संघर्ष करना सिखाता है। यही सच्ची भक्ति है। उन्होंने कहा गुरू गोविंद सिंह नें समाज को साहस,अनुशासन और राष्ट्रभक्ति का अमर संदेश दिया। गुरु साहिब ने अपने पूरे परिवार का बलिदान देकर यह सिद्ध कर दिया कि धर्म और राष्ट्र से बड़ा कुछ भी नहीं होता।”

इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जगराम सिंह, भाजपा राष्ट्रीय परिषद के सदस्य संतोष गुप्ता और व्यापारी नेता अमित सेठ भोलू भी मौजूद थे। गुरुद्वारा परिसर में भक्ति, शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं ने शब्द-कीर्तन, अरदास और गुरु साहिब के विचारों के स्मरण के साथ प्रकाश पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाया। गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और गुरु साहिब के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।













