January 27, 2026 10:28 am

विधायक प्रकाश नें अफसरों को लगाई फटकार: फर्जी प्रगति पर चौंके प्रभारी मंत्री।

कुमार गौरव

बांदा। जिले की विकास एवं कानून समीक्षा बैठक में सदर विधायक प्रकाश दिवेदी नें अधिकारियों की फटकार भरी जमकर क्लास ली। यहां तक की विधायक का तार्किकता भरा आक्रोष देख अध्यक्षता कर रहे औद्योगिक विकास एवं जिले के प्रभारी मंत्री नंद गोपाल नंदी विधायक “प्रकाश का शाबाशी भरी दृष्टि से मुंह ताकतें” रह गये।

प्रकाश दिवेदी इस समीक्षा बैठक में किसानों को खाद की परेशानी,धान खरीद में धीमी गति एवं घटतौली,जल जीवन मिशन की योजना एवं पीएम आवास योजना में लापरवाही पर बेहद खफा थे। उन्होंने कहा की प्रभारी मंत्री को विकास के आंकड़ों में मत उलझायें। अधिकारियों की लापरवाही से विकास कार्य गति पर नहीं हैं। इससे सरकार की छवि खराब हो रही है।

मंत्री नंद गोपाल नंदी ने भी अधिकारियों को आड़े हाथों लिया। विद्युत के खराब ट्रांसफार्मर को समय से बदले जाने तथा राजकीय नलकूपों का विद्युतीकरण का कार्य अति शीघ्र कराये जाने एवं रोस्टर के अनुसार विद्युत की आपूर्ति तथा विद्युत बिल में सुधार के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण के अवशेष निर्माण को शीघ्र कराए जाने को कहा। निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिएl मंत्री नंदी नें जल जीवन मिशन की सड़कों की मरम्मत कराए जाने तथा गांव में जलापूर्ति सुनिश्चित करानें के निर्देश दिए। निर्माणधीन परियोजना को शीघ्र पूर्ण तथा गोआश्रय स्थलों में सुरक्षा चिकित्सीय उपचार एवं टीकाकरण समय से कराने को कहा। उन्होंने सेतुओं का निर्माण कार्य मार्च, 2026 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करने एवं परियोजनाओं में गुणवत्ता के साथ कार्य में प्रगति पर जोर दिया। अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के निर्देश दिये।

बैठक में विधायक ओम मणि वर्मा,डीएम जे0रीभा,मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार पांडे,अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें