कुमार गौरव
बांदा। जिला पंचायत की बेशकीमती अरबों की जमीन पर कब्जा हो गया है। ऐसे 34 लोगों को नोटिस भेजी गई है। इन लोगों ने फूटाकुआं और जमुनीपुर बाईपास पर निर्माण कराया है। एक सप्ताह में अभिलेख जमा करने का कहा है,अन्यथा बुलडोजर गरजेगा।

जिला पंचायत के कार्य अधिकारी सुजीत कुमार द्वारा अवैध कब्जाधारकों को नोटिस दी गई है। कहा है कि शासन के निर्देश पर अवैध कब्जों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिला पंचायत के स्वामित्व वाली भूमि चिह्नित कर उसका सत्यापन हो रहा है।

दो दिन पूर्व कार्य अधिकारी ने जिला पंचायत के अवर अभियंता व अन्य कर्मचारियों के साथ फूटाकुआं व जमुनीपुर बाईपास रोड का स्थलीय निरीक्षण किया था। सत्यापन में जिला पंचायत की भूमि पर करीब 34 लोगों द्वारा अवैध कब्जा करना पाया गया। इस भूमि में बड़े-बड़े भवन खड़े हो गए हैं। एक सप्ताह के अंदर सभी अवैध कब्जा करने वाले अपने-अपने भूखंडों के अभिले जिला पंचायत में जमा करेंगें ताकि राजस्व विभाग से सत्यापन कराकर आगे की कार्रवाई हो। नोटिस में चेतावनी दी है कि जिला पंचायत की भूमि में किए गए अवैध कब्जे खुद ही हटा लें। अन्यथा पुलिस प्रशासन के सहयोग यहां ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी से अर्थदंड भी वसूला जाएगा।













