कुमार गौरव
बांदा। पुलिस ने जाली भारतीय मुद्रा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 1,12,500 रुपए के नकली नोट बरामद किए गए हैं। पुलिस ने नकली नोट तैयार करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण और सामग्री भी जब्त की है। आरोपी इन नोटों को बाजार में चलाने की तैयारी में थे। पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति महोबा रोड से कनवारा चौराहे की ओर नकली नोट लेकर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ की गई। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपियों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन सतर्क पुलिस बल ने उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 500 के 225 नकली नोट बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत 1,12,500 रुपए है।

जांच में सामने आया कि सभी नकली नोटों पर एक ही सीरियल नंबर अंकित था, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि नोट योजनाबद्ध तरीके से तैयार किए गए थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से नकली नोट बनाने में प्रयुक्त सामग्री भी बरामद की है। बरामद सामान में प्रिंटर, ब्लैक, सायन और मैजेंटा रंग की इंक बोतलें, कटर, फ्रेम, टेप, ब्रश, इमल्शन, डाई, पीवीसी शीट और विशेष कागज शामिल हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे असली 500 रुपए के नोटों की नकल तैयार करते थे और इन्हें बाजार में खपाने की योजना बना रहे थे। पुलिस अब इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों और पूरे नेटवर्क की गहन जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजाराम पुत्र अयोध्या और राहुल सिंह पुत्र राजू सिंह (महोबा निवासी) के रूप में हुई है। इस मामले में थाना कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
एसपी पलाश बंसल ने कहा, “नकली मुद्रा जैसे राष्ट्रविरोधी अपराधों और संगठित गिरोहों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। ऐसे अपराधों में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।”













