कुमार गौरव
बांदा। जिलाधिकारी श्रीमती जे0रीभा ने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में सख्त मूड में दिखी। स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश दिए। बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी नरैनी एवं तिन्दवारी के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

डीएम ने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस माह के अंत तक सभी रिक्त आशा पदों पर नियुक्ति पूर्ण की जाए। उन्होंने आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाये जाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही, सभी गर्भवती महिलाओं की चारों एएनसी की जांच कराये जाने और गर्भवती महिलाओं का रजिस्टेªशन कराये जाने पर जोर दिया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विजेंद्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय श्रीमती सुनीता सिंह सहित समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी गण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।













