कुमार गौरव
बांदा। मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर ‘भूरागढ़ दुर्ग’ पर लगने वाला प्रसिद्ध ‘आशिकों का नटबली बाबा मेला’ अब पूरी तरह सीसीटीवी निगरानी में होगा। डीएम जे. रीभा के दिशा-निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अजय कुमार पांडे ने मेला व्यवस्था की बैठक में सुरक्षा और शांति बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश जारी किए।

मेला 14 और 15 जनवरी को पूर्व की तरह भव्यता और श्रद्धा के साथ आयोजित होगा। बैठक में सीडीओ ने पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर और उप जिलाधिकारी सदर को मेलास्थल का पूर्व निरीक्षण, पर्याप्त पुलिस फोर्स तैनाती, और भीड़ नियंत्रण के निर्देश दिए। साथ ही बांदा-महोबा राजमार्ग पर जाम नियंत्रण और मेलामार्ग पर अवैध ठेले/दुकानों पर प्रतिबंध लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया।

मेलास्थल के पास केन नदी में स्नान करने वाली महिलाओं के लिए टेंट और गोपनीयता की व्यवस्था पूर्व की तरह की जाएगी। इसके अलावा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के शहीद स्मारक पर भी शांति और सुरक्षा बनाए रखने के निर्देश दिए गए। दुर्घटना की स्थिति के लिए गोताखोरों और मोटर बोट की तैनाती की जाएगी। नगर पालिका को निर्देश दिया गया कि मेला स्थल पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके। शीतलहर से बचाव के लिए अलाव और प्रकाश व्यवस्था की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के बाद सभी अधिकारियों ने मेलास्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। सीडीओ अजय कुमार पांडे ने कहा कि यह मेला सुरक्षा, सुव्यवस्था और श्रद्धा का उदाहरण बने, और सभी श्रद्धालु सुरक्षित वातावरण में मकर संक्रान्ति का पर्व मना सकें।













