January 27, 2026 8:08 am

विधायक प्रकाश बोलें: राइफल क्लब नहीं होगा नीलाम, बनेगा मिनी स्टेडियम।

कुमार गौरव

बांदा। सदर विधायक प्रकाश दिवेदी नें कहा है की राइफल क्लब की नीलामी नहीं होगी। सरकार इस संदर्भ में पूर्ण रूप से जनभावनाओं के साथ है। विधायक प्रकाश नें यह बात मीडिया से कही। उन्होंने स्पष्ट किया की नीलामी रोकेने के लिये मुख्य मंत्री की ओर से निर्णायक प्रशासनिक पहल हो चुकी है। इसमें किंतु -परंतु जैसी बात कुछ नहीं है।

विधायक प्रकाश दिवेदी नें कहा की राइफल क्लब मैदान ऐतिहासिक धरोहर है, इसे मिनी स्टेडियम के रूप में वह विकसित करायेंगे। विधायक प्रकाश नें कहा की नीलामी रोकने की प्रशानिक कार्यवाई में कुछ वक्त लगता है। शासन के प्रापर कार्यप्रणाली के अनुरूप उसकी प्रक्रिया जारी है। राइफल क्लब के प्रति जनता का जो सपना है वह सुहावना ही साबित होगा। मायूस होंने की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें