कुमार गौरव
बांदा। जिलाधिकारी जे०रीभा नें बड़े बकाया दारों पर वसूली का कड़ा चाबुक चलाने को कहा है साथ ही करों के अनुरूप कसरत करने के लिये आँखें तरेरी। डीएम कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की समीक्षा कर रहीं थीं। बैठक में जिलाधिकारी ने स्टाम्प देयकों, आबकारी, आदि विभागों की कर-करेत्तर वसूली की समीक्षा करते हुए, मण्डी के करों में वृद्धि लाये जाने के निर्देश दिये।मण्डी की वूसली कम पाये जाने पर सम्बन्धित मण्डी सचिव से नाराजगी जताई। उन्होंने परिवहन एवं आबकारी की वसूली बढाये जाने तथा प्रवर्तन कार्यों में तेजी लाने को कहा। नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों को लक्ष्य देकर बडेे बकायेदारों से धनराशि की वसूली किये जाने के सम्बन्ध में तेजी लाकर वसूली में सख्ती के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने राजस्व कार्यों की समीक्षा करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में पुराने वादों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश राजस्व विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने एक वर्ष से अधिक समय के राजस्व वादों के निस्तारण करने के निर्देश दिये।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 कुमार धर्मेन्द्र,सहित समस्त उप जिलाधिकारी सहित तहसीलदार एवं कर-करेत्तर से सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।













