कुमार गौरव
बांदा। राइफल क्लब मैदान की प्रस्तावित नीलामी को विकास प्राधिकरण नें निरस्त कर दिया है। इस फैसले के बाद क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रकाश द्विवेदी के समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है। जगह-जगह “जय प्रकाश” के नारे गूंजने लगे हैं।

बांदा विकास प्राधिकरण ने गाटा संख्या 9546, जो राइफल क्लब मैदान के अंतर्गत आता है, को व्यावसायिक भूखंड के रूप में बेचने के लिए 2 जनवरी से 17 जनवरी के बीच ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए थे। नीलामी की तारीख 21 जनवरी 2026 तय की गई थी। लेकिन शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक सूचना में विकास प्राधिकरण ने कहा कि “अग्रिम आदेश तक उक्त भूखंड की नीलामी निरस्त की जाती है।”

नीलामी के विरोध में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी पहले से ही सक्रिय थीं। शनिवार को इसी मुद्दे पर पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने धरना आंदोलन की घोषणा करते हुए प्रशासन और शासन पर दबाव बनाने का प्रयास किया था। स्थानीय राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नीलामी रुकने का सीधा श्रेय विधायक प्रकाश द्विवेदी के हस्तक्षेप और जनता के समर्थन को दिया जा रहा है। वहीं, विपक्षी दल इस निर्णय को जनता की जीत और सामूहिक आंदोलन का परिणाम बता रहे हैं। फिलहाल, विकास प्राधिकरण का कहना है कि नीलामी को “अग्रिम आदेश तक” निरस्त कर दिया गया है।













