कुमार गौरव
बांदा। यात्री गण कृपया ध्यान दें वरना परेशान हो जायेंगे। क्योंकि झांसी-मानिकपुर रेलखंड पर खुरहंड, डिंगवाही व बांदा स्टेशनों के मध्य डबल ट्रैक (दोहरीकरण) का कार्य आरंभ होने के कारण 2 से 11 दिसंबर के बीच कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा और कुछ सेवाओं में समायोजन या अस्थायी रुकावट लागू की जा रही है। स्टेशन प्रबंधक ने यात्रियों से यात्रा से पहले नया शेड्यूल जरूर जांचने का आग्रह किया है ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।

स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि 11 दिसंबर को ग्वालियर प्रयागराज, चित्रकूट कानपुर व झांसी–बांदा सेक्शन का संचालन पूर्ण रूप से बंद रहेगा। इसके अलावा 5 से 11 दिसंबर तक मानिकपुर–कानपुर और कानपुर–मानिकपुर पैसेंजर ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया है। कई मेल/एक्सप्रेस तथा पैसेंजर ट्रेनों के निर्धारित समय में भी परिवर्तन किए गए हैं, जिनकी जानकारी यात्रियों के लिए स्टेशन पर सूचनापट्ट व रेलवे वेबसाइट पर उपलब्ध कराई गई है।
प्रमुख प्रभावित सेवाओं में बरौनी–अहमदाबाद एक्सप्रेस शामिल है, जो 2, 3 व 4 दिसंबर को मानिकपुर व अतर्रा के बीच लगभग 30 मिनट विलंबित रहेगी; 5, 6 व 8 दिसंबर को एक घंटा तथा 9, 10 व 11 दिसंबर को भी एक घंटे विलंब रहेगा। आसानसोल–अहमदाबाद साप्ताहिक ट्रेन 7 दिसंबर को लगभग 50 मिनट देरी से आने की संभावना है। दुर्ग–कानपुर ट्रेन 1 व 10 दिसंबर को ओहन–अतर्रा के बीच एक घंटे के अंतराल के लिए रोकी जाएगी। कानपुर–मानिकपुर पैसेंजर ट्रेन 3 व 4 दिसंबर को भीमसेन एवं बांदा के बीच तीन मिनट के लिए अनिवार्य रुकावट रहेगी। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और अनावश्यक देर से बचने के लिए अग्रिम सूचना देखें।













