कुमार गौरव
बांदा। जनपद बांदा के बिसंडा थाना क्षेत्र स्थित इटवा खदान में अवैध बालू खनन का गोरखधंधा धड़ल्ले से जारी है। खनन माफिया वैध पट्टों की आड़ में रात के अंधेरे में भारी-भरकम मशीनों से खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। प्रशासन की कथित बेख़बरी और खनिज अधिकारियों की संलिप्तता के आरोपों ने इस अवैध धंधे को और भी बढ़ावा दिया है!

सूत्रों के मुताबिक,यह अवैध खनन कार्य विशेष रूप से रात के समय “बुलेट ट्रेन की स्पीड”से चलता है। अंधेरे में खनन माफिया निडर होकर पोकलैंड जैसी भारी मशीनों का इस्तेमाल कर नदी के किनारे और गहराई तक खुदाई करते हैं! वैध खनन की अनुमति की आड़ लेकर, निर्धारित सीमा से कहीं अधिक और अनियंत्रित तरीके से बेखौफ दबंगई से बालू निकाली जा रही है! प्रशासन इनके विरुद्ध कार्यवाई की “बजाय बलैयां”सा ले रहा है! यह कानून-व्यवस्था के लिए एक गंभीर चुनौती है?













