कुमार गौरव
बांदा। डीएम जे0रीभा की अध्यक्षता में तहसील पैलानी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन धत्त तेरी की कहानी चरितार्थ कर गया! 69 मामले में महज सात का निपटारा हो सका। सम्पूर्ण समाधान दिवस में विद्युत, राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति विभाग एवं अन्य विभागों से सम्बन्धित 69 शिकायतें प्राप्त हुई,जिनमें से मौके पर 7 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर ग्राम सिंधनकला के एक फरियादी द्वारा जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर सम्बन्धित लेखपाल को शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिये। ग्राम अतरहट के एक फरियादी द्वारा चकरोड पर कब्जा किये जाने की शिकायत पर लेखपाल को कब्जा हटाये जाने को कहा।

ग्राम सिंधनकला की विनीता द्वारा शिकायत उसके पति द्वारा मारपीट व घर से निकालने पर जिलाधिकारी ने एसएचओ पैलानी को कार्यवाही करने के निर्देश दिये। नरहीबांगर में चकबन्दी के पश्चता कब्जा दिलाये जाने सम्बन्धी प्रार्थना पत्र पर सीओ चकबन्दी को कार्यवाही को कहा। एक फरियादी द्वारा शौचालय बनाये जाने हेतु बीडीओ जसपुरा को के निर्देशित किया। कई फरियादियों द्वारा राशन कार्ड बनाये जाने के प्रार्थना पत्र पर जिला पूर्ति अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दिये।













