कुमार गौरव
बांदा। एक दर्दनाक सड़क हादसा दो लोगों की मौत हो गई। यह घटना नरैनी कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान बाबू निषाद (20) और दयाराम (60) के रूप में हुई है।

बाबू निषाद अपने पड़ोसी दयाराम के साथ शनिवार को सुबह करीब 10 बजे नहरी गांव रिश्तेदारी में गए थे। दोपहर में बाइक से दोनों लौट रहे थे। कोतवाली क्षेत्र के जमवारा गांव के पास मोड़ में बाइक की स्पीड तेज होने से अनियंत्रित हो गई। लहुरेटा से आ रही दूसरी बाइक जिसमें लहुरेहटा निवासी ओसामा (18) व उसकी दादी बद्दी (70) को टक्कर मार दी। जामुन के पेड़ से टकरा गई।

हादसे में बाइक सवार दोनों गंभीर घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। वहां डाक्टर नें बाबू निषाद को मृत घोषित कर दिया। दयाराम को प्राथमिक इलाज के बाद रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसने भी दम तोड़ दिया।













