कुमार गौरव
बांदा। जिले में यातायात व्यवस्था हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर चल रही है। एक नवंबर से 30 नवंबर तक होने वाले यातायात माह में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से 3 करोड़ 80 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूल किया। यह जुर्माना 32,578 वाहनों पर लगाया गया, लेकिन इसके बावजूद लापरवाही का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

पुलिस विभाग में दर्ज बीते माह के आंकड़ों को देखें तो सर्वाधिक जुर्माना हेलमेट न पहनने वाले बाइक चालकों पर लगा। 28,536 बाइक चालकों ने बिना हेलमेट के राइड किया, जिससे उनकी जान को खतरा तो था ही, साथ ही जुर्माने के रूप में भारी राशि भी वसूली गई। इसके अतिरिक्त 868 वाहन चालकों ने बिना सीटबेल्ट के गाड़ी चलाई और 1046 लोगों ने बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने की गलती की। मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ी चलाने के 272 मामले दर्ज किए गए और बाइक में तीन सवारी बैठाने के 1797 मामले सामने आए।

इसके अलावा गलत नंबर प्लेट लगाने, ओवरस्पीडिंग, काली फिल्म लगाने और नशे में गाड़ी चलाने के भी कई मामले पकड़े गए। इन सभी नियमों का उल्लंघन करने वालों से तीन करोड़ 80 लाख 50 हजार 900 रुपये जुर्माना तो वसूला गया, लेकिन यह सवाल खड़ा होता है कि क्या जुर्माना ही इस समस्या का हल है। लोग सिर्फ रुपये की सजा से डरते हैं या उनमें जिम्मेदारी का अहसास नहीं है।
इसी अभियान के तहत 38 वाहनों को बिना कागजात के पकड़े जाने पर सीज किया गया। प्रशासन की सख्ती के बावजूद यातायात नियमों का उल्लंघन थम नहीं रहा है। एएसपी शिवराज ने बताया कि यातायात के नियम पालन के लिए लगातार जागरूक किया जाता है। साथ ही हिदायत के अलावा जुर्माने की भी कार्रवाई जारी है।













