कुमार गौरव
बांदा। विकास प्राधिकरण ने तुलसी नगर आवासीय योजना के कामर्शियल भूखण्डों एवं टाइप-1 के निर्मित आवासीय भवनों की नीलामी की। यह नीलामी जिलाधिकारी जे रीभा द्वारा गठित समिति के समक्ष करायी गयी।

नीलामी में लगभग 3 करोड की आय विकास प्राधिकरण की सम्भावित है। उक्त आवंटन में दुर्बल आय वर्ग के लोगो के लिए भी किफायती दरों में भवन उपलब्ध कराये गये हैं।

नीलामी में सचिव विकास प्राधिकरण मदन मोहन वर्मा, मुख्य कोषाधिकारी, सहायक अभियन्ता एव समस्त प्राधिकरण स्टाफ उपस्थित रहे। यह नीलामी विकास प्राधिकरण के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिससे प्राधिकरण को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। दुर्बल आय वर्ग के लोगों को किफायती दरों में भवन उपलब्ध होंगे।













