कुमार गौरव
बांदा।अखिल भारतीय खंगार क्षत्रिय समाज के तत्वाधान में सिंचाई विभाग डाकबंगला में बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में महाराजा खेत सिंह खंगार जयंती एवं शोभायात्रा की रणनीति बनाई गई।

विधायक प्रकाश दिवेदी के प्रतिनिधि शैलेन्द्र सिंह शिल्लू ने कहा कि 27 दिसंबर को रामलीला मैदान में गणेश भवन में विगत वर्षों की भांति ऐतिहासिक एवं विशाल कार्यक्रम किया जाएगा। सभी सहमति से योजना को अंतिम रूप दिया गया।
जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह खंगार ने कहा कि महाराजा खेत सिंह खंगार शौर्य वीरता एवं गौरव का प्रतीक है। उन्होंने समाज के लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आने और कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया।

बैठक में रामकिशोर सिंह, लालाराम,सत्यनारायण,गंगा चरण, राम किशोर, लालू, राष्ट्रीय कलाकार राजेंद्र बाबू,सभासद ज्ञान प्रताप ज्ञानू ,संदीप सिंह खंगार नवल सिंह, राजेश सिंह, अरुण सिंह, ओम सिंह, बिजली सिंह, काली सिंह, लक्ष्मण सिंह,आदि उपस्थित रहे।













