January 27, 2026 4:11 pm

बांदा कांग्रेस दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन में भरेगी हुंकार: रणनीति कर ली तैयार।

कुमार गौरव

बांदा। कांग्रेस पार्टी ने दिल्ली में वोट चोर गद्दी छोड़ प्रदर्शन में हुंकार भरने की तैयारी की है। इसके लिए कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव एवं बुंदेलखंड प्रभारी पूर्व विधायक नीलांशू चतुर्वेदी ने दिल्ली प्रदर्शन में जाने की तैयारी की समीक्षा की।

नीलांशू चतुर्वेदी ने बताया कि 14 दिसंबर को नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे व सांसद प्रियंका गांधी के नेतृत्व में वोट चोर गद्दी छोड़ रैली नई दिल्ली में होगी। उन्होंने कहा कि पूरे देश से लाखों की संख्या में कांग्रेस जन पहुंच रहे हैं, जनपद बांदा से काफी संख्या में कांग्रेस जनों का उत्साह देखते हुए पहुंचने की उम्मीद है। उन्होंने विस्तार से बताया कि देश में वोट चोरी किस तरह की जा रही है। इससे प्रत्येक कांग्रेस जनों को सावधान रहने की आवश्यकता है, प्रत्येक वार्ड में बूथ स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ता अपनी सक्रियता बनाकर रखें किसी भी मतदाता का नाम वोटर लिस्ट से कटने ना पाए यह हमारी सब की जिम्मेवारी है।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित व शहर अध्यक्ष अफसाना शाह ने बतलाया की दिल्ली प्रदर्शन में जनपद बांदा व शहर से करीब 500 लोगों की सहमति मिल चुकी है। कुछ कांग्रेस जन निजी वाहन से व काफी कांग्रेस जनों ने पहले से ही ट्रेनों में अपना रिजर्वेशन भी करवा लिया है। उन्होंने सभी कांग्रेस जनों से आवाहन किया समय से पहुंचकर राहुल गांधी के नेतृत्व में हो रहे प्रदर्शन में अपनी सहभागिता बनाएं।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान एडवोकेट, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी शिवबली सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा, एआईसीसी रमेश चन्द्र कोरी, पीसीसी मुमताज अली, पवन देवी कोरी, गजेन्द्र सिंह पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष/संगठन प्रभारी संकटा प्रसाद त्रिपाठी, द्वारिकेश सिंह यादव मंडेला, मोहम्मद इदरीश,धीरू पांडे सूरज बाजपेई, आदित्य स्वरूप पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें