January 27, 2026 1:51 pm

बालू खदानें : संचालकों का धर्म कांटा में भी खेल, गजब है ताल-मेल!

कुमार गौरव

बांदा। जिले की मौरंग खदानों में ओवरलोडिंग रोकने के लिए लगेे धर्म कांटों में भी खदान संचालकों ने गजब खेल किया है। ट्रकों में मौंरग चाहे जितनी लोड की गई हो,लेकिन कांटे मानक के अनुसार ही लोडिंग दर्शाएंगे। ऐसे मामलो में भी प्रशानिक खामोशी है। खनन अधिकारी इस ओरध्यान क्यों नहीं दे रहे। धर्मकांटों की तकनीकी जांच के प्रबंध होना ही चाहिए।

मौरंग खदानों में ओवरलोडिंग पर अंकुश लगाने के लिए वर्ष 2020 में ही कैमरे और धर्म कांटे लगानें के नियम लागू कर दिए गए थे। खदानों से निकलने वाले ट्रकों की कैमरों की निगरानी में कांटे पर तौल करने का नियम है।

खदानों में लगे कैमरे आसमान और जमीन ही ताकते हैं। कांटों की कहानी भी गजब है। चाहे जितना ओवरलोड ट्रक हो, कांटे में अंडर लोड ही दिखता है। कांटों पर तकनीकी सेटिंग किए जाने से ऐसा होता है। कांटो पर लगे कैमरे की नजर में ओवरलोड ट्रक का वजन अंडरलोड की कैद होता है।डीएम अनुराग पटेल से उम्मीद है की वह अभियान के तहत बालू खदानों की जांच में धर्म कांटो में सही वजन का भी निरीक्षण कराये।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें