January 27, 2026 12:48 pm

मंडलायुक्त समीक्षा में गये थक : प्रगति की खुल गई पोल, स्थिति मिली ढोल में पोल।

कुमार गौरव

बाँदा। मंडलायुक्त अजीत कुमार की अध्यक्षता में मंडल स्तरीय विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। कई विभागीय अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए मंडलायुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। विकास कार्यों की प्रगति ढोल में पोल सी मिली ? बैठक में धान खरीद केंद्रों को सक्रिय रखते हुए निर्धारित लक्ष्य के अनुसार खरीद सुनिश्चित करने तथा खाद वितरण की समुचित व्यवस्था करने पर जोर दिया गया। पीएम सूर्य घर योजना की समीक्षा में अपेक्षित प्रगति न मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और सुधार के निर्देश दिए। शीतलहर की स्थिति को देखते हुए सभी रैन बसेरों को आवश्यक सुविधाओं के साथ संचालित रखने, गौशालाओं में ठंड से बचाव हेतु व्यवस्था, चारा, टीकाकरण और सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा।

बैठक में अधीक्षण अभियंता विद्युत और उपनिदेशक उद्यान के अनुपस्थित रहने पर मंडलायुक्त ने कड़ा रुख अपनाया और स्पष्टीकरण मांगा। उद्यान विभाग की योजनाओं में हमीरपुर और चित्रकूट में प्रगति तेज करने के निर्देश दिए गए। सेतु निर्माण कार्य की धीमी रफ्तार पर बाँदा लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को सख्त निर्देश दिए। आरईडी द्वारा भवन निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए महोबा जनपद में तेजी लाने, फैमिली आईडी बनाने के कार्य में गति बढ़ाने तथा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना में प्रगति करने के निर्देश भी दिए गए। ग्रामीण स्टेडियम और ओपन जिम के निर्माण कार्य बाँदा व हमीरपुर में कराने के निर्देश दिए गए।

शहरी क्षेत्रों में कूड़े का उचित निस्तारण, नाले-नालियों की सफाई, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चित्रकूट में जलापूर्ति कार्य शीघ्र पूर्ण करने और खोदी गई सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने पर भी बल दिया गया। आयुष्मान गोल्डन कार्ड अधिक से अधिक पात्र लोगों को उपलब्ध कराने, आवास योजना में गरीबों को प्राथमिकता देने, राजस्व वादों का समय से निस्तारण, बुंदेलखंड विकास निधि के प्रस्ताव शीघ्र प्राप्त करने जैसे कई बिंदुओं पर मंडलायुक्त ने सबको झकझोरा।

बैठक में डीएम जे. रीभा,डीएम चित्रकूट पुलकित खरे, जिलाधिकारी महोबा गजल भारद्वाज, जिलाधिकारी हमीरपुर धनश्याम मीणा, संयुक्त विकास आयुक्त अरविंद कुमार, सभी मुख्य विकास अधिकारी, चिकित्सा अधिकारी एवं मंडलीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें