कुमार गौरव
बांदा। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ कथित हिंसा और अत्याचारों को लेकर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया। महाराणा प्रताप चौक से अशोक लॉट तक एक विरोध मार्च निकाला गया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार का प्रतीकात्मक पुतला दहन किया। इस दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई।

उन्होंने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में लगातार हिंदू समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। विहिप के अध्यक्ष चंद्रमोहन वेदी ने हाल ही में एक हिंदू युवक की सरेआम हत्या, मंदिरों पर हमले, घरों में तोड़फोड़, महिलाओं पर अत्याचार और जबरन पलायन जैसी घटनाओं का उल्लेख करते हुए इन्हें मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया।

प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से इस मुद्दे पर सख्त रुख अपनाने की अपील की। उनका कहना था कि भारत हमेशा पीड़ितों को शरण देने वाला देश रहा है, लेकिन पड़ोसी देश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। नेताओं ने मांग की कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर इस मसले को गंभीरता से उठाना चाहिए और बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाना चाहिए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

इसके अलावा, प्रदर्शनकारियों ने भारत में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को देश से बाहर करने की भी मांग की। उनका तर्क था कि अवैध घुसपैठ से राष्ट्रीय सुरक्षा और संसाधनों पर नकारात्मक असर पड़ता है, इसलिए इस पर तत्काल कार्रवाई जरूरी है। इस विरोध प्रदर्शन में बजरंग दल के अध्यक्ष चंद्रमोहन वेदी सहित अनेक हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे।













