January 27, 2026 11:41 am

तेरह साल से पुलिस कस्टडी से फरार इनामिया अभियुक्त मुठभेड़ में गिरफ्तार।

कुमार गौरव

बांदा । पुलिस कस्टडी से फरार होकर 13 वर्षों से कानून से लुका छिपी करने वाला एक लाख का इनामी मुलजिम को अंततः पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया। एसओजी और थाना मटौंध की संयुक्त टीम की भूरागढ़ बाईपास स्थित सोना खदान के पास मुठभेड़ हुई। इसमें अपराधी को दबोचने में पुलिस कामयाब हो गई।

मटौंध पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम भूरागढ़ बाईपास क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सोना खदान के पास एक संदिग्ध व्यक्ति अवैध तमंचे के साथ बैठकर शराब पी रहा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की,लेकिन अभियुक्त ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। जवाबी फायरिंग में अभियुक्त के पैर में गोली लगी,जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर है।

पूछताछ में अभियुक्त ने अपनी पहचान चित्रकूट जिले के थाना कोतवाली कर्वी के ग्राम खोह का निवासी संदीप बताया। पुलिस के मुताबिक,अभियुक्त 8 अगस्त 2012 को न्यायालय कर्वी से पेशी के बाद जिला कारागार बांदा लाया जा रहा था। इसी दौरान उसने पुलिस अभिरक्षा में तैनात कर्मियों की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर उनकी सरकारी राइफल लूट ली और फरार हो गया था। इस सनसनीखेज वारदात के बाद थाना अतर्रा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज था। अभियुक्त तभी से फरार चल रहा था। अपर पुलिस महानिदेशक नें एक लाख का इनाम घोषित कर राखा था। अपर एसपी शिवराज ने बताया कि संदीप 13 सालों से भेष बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था। जो मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें