कुमार गौरव
बांदा। विधायक प्रकाश द्विवेदी ने नगर वासियों की सेवा और सुरक्षा को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए गरीबों और असहायों को कंबल वितरित किए। शीतलहर से बचाव के लिए नगर पालिका परिषद बांदा द्वारा अवस्थी पार्क में यह आयोजन किया गया था।

विधायक प्रकाश ने गरीब, असहाय और निराश्रित महिलाओं एवं पुरुषों को कंबल और जैकेट वितरित करते हुए कहा, “मानव सेवा का यह कार्य सच्चे अर्थों में राहत और संवेदना का प्रतीक है। डबल इंजन की सरकार हर परिस्थिति में आपके साथ प्रतिबद्धता के साथ खड़ी है।”

इस मौके पर चेयरमैन मालती गुप्ता, प्रतिनिधि अंकित बासु, सभासद आशीष गुप्ता, सभासद लखन लाल राजपूत, सभासद रामबिहारी साहू जी, श्री राहुल सिंह राजा साहब, अधिशाषी अधिकारी श्रीचंद्र जी चौधरी जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।













