कुमार गौरव
बांदा। धर्म,आस्था और राजनीति के समन्वयक के रूप में बुंदेल खंड में लोकप्रिय सदर विधायक प्रकाश दिवेदी एवं पूज्यनीय आचार्य श्री धीरेंद्र शास्त्री (बागेश्वर धाम सरकार) से मुलाकात कर उनका आर्शीवाद इन दिनों चर्चा का विषय हैं।

आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री नें विधायक प्रकाश दिवेदी के एक दिवसीय सत्यनारायण कथा के आगमन पर उनकी मुक्त कंठ से सराहना की। इस अवसर पर विधायक प्रकाश के साथ धीरेन्द्र शास्त्री की अत्यंत आत्मनीय वार्ता हुई। विधायक प्रकाश की जन प्रिय कार्य प्रणाली पर राजनीतिक आशिर्वाद दिया।

कथा के इस शुभ अवसर पर विधायक प्रकाश दिवेदी के साथ काशी विश्वनाथ के मुख्य अर्चक श्री कांत मिश्रा, काशी विद्यापीठ के प्रोफेसर एवं काशी विद्वत परिषद के महामंत्री रामनारायण द्विवेदी उपस्थित रहे। इस दौरान विधायक प्रकाश नें कहा की उनकी ऊर्जा समाज को सेवा, श्रद्धा और सनातन संस्कारों से जोड़ती है। जनसेवा के इस महायज्ञ में उनकी सहभागिता जनभावनाओं को और भी सशक्त बनाती है तथा हमें निरंतर यह प्रेरणा देती है कि “सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है।













