कुमार गौरव
बांदा। बबेरू तहसील के दर्जनों गांवों के किसानों ने अन्ना पशुओं से फसलों को हो रहे नुकसान के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा है। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्या का त्वरित समाधान नहीं किया गया, तो वे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। किसानों ने बताया कि बड़ागांव, आहार, मिलाथू, शिव, मवई, पल्हरी, आलमपुर, बगैहटा, देवरथा, पंडरी, अनौसा और जुगरेहली सहित दर्जनों गांवों में सैकड़ों की संख्या में अन्ना पशु झुंड में घूमकर फसलों को चौपट कर रहे हैं। किसान अपनी खेती का काम छोड़कर दिन-रात फसलों की रखवाली करने को मजबूर हैं।

किसानों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार अन्ना गौवंश के संरक्षण पर अरबों रुपये खर्च कर रही है, लेकिन इसके बावजूद किसान अन्ना जानवरों की मार झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस गंभीर समस्या को लेकर वे पहले भी विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन सहित शासन को कई बार पत्राचार कर गुहार लगा चुके हैं, लेकिन उनकी समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं।

किसानों ने जिलाधिकारी से अन्ना गौवंश की समस्या का तत्काल समाधान करने का आग्रह किया है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जिम्मेदार अधिकारियों ने अब भी लापरवाही बरती या कार्यालयों में बैठकर फर्जी रिपोर्ट लगाकर समाधान का दावा किया, तो वे मजबूरन सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। यह आंदोलन ग्राम मिलाथू स्थित कैप्टन बद्री प्रसाद इंटर कॉलेज के सामने बस स्टॉप पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और आमरण अनशन के रूप में होगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित विभागीय अधिकारियों और प्रशासन की होगी।













