कुमार गौरव
बांदा। सदर विधायक प्रकाश दिवेदी नें कहा है की राइफल क्लब की नीलामी नहीं होगी। सरकार इस संदर्भ में पूर्ण रूप से जनभावनाओं के साथ है। विधायक प्रकाश नें यह बात मीडिया से कही। उन्होंने स्पष्ट किया की नीलामी रोकेने के लिये मुख्य मंत्री की ओर से निर्णायक प्रशासनिक पहल हो चुकी है। इसमें किंतु -परंतु जैसी बात कुछ नहीं है।

विधायक प्रकाश दिवेदी नें कहा की राइफल क्लब मैदान ऐतिहासिक धरोहर है, इसे मिनी स्टेडियम के रूप में वह विकसित करायेंगे। विधायक प्रकाश नें कहा की नीलामी रोकने की प्रशानिक कार्यवाई में कुछ वक्त लगता है। शासन के प्रापर कार्यप्रणाली के अनुरूप उसकी प्रक्रिया जारी है। राइफल क्लब के प्रति जनता का जो सपना है वह सुहावना ही साबित होगा। मायूस होंने की जरूरत नहीं है।













