कुमार गौरव
बांदा। क्रिकेट खिलाड़ी की देर रात हादसे में “दर्दनाक मौत” हो गई। स्वराज कालोनी मोहल्ले में रहने वाले मोहित सिंह (33) अपनी मामी की तेरहवीं संस्कार से लौटते समय बाइक से मटौंध थाना क्षेत्र के ग्योरा गांव के पास अचानक पेड़ से टकरा गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

परिजन के अनुसार, मोहित सिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच खेलते थे और खेल के प्रति काफी सक्रिय थे। मंगलवार को उन्होंने अपनी मामी के निधन में शामिल होने के लिए सिजवाही गांव जाना था। रात में बाइक से लौटते समय सामने से आए वाहन से बचने के प्रयास में उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के तुरंत बाद किसी को घटना का पता नहीं चला। बुधवार सुबह वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल भेजा।

मोहित सिंह परिवार में पांच बहनों में एकलौते भाई थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी और उनकी पत्नी काजल हैं। पिता स्व. प्रदीप सिंह का निधन हो चुका है, जबकि मां ऊषा सिंह हैं। मटौंध थानाध्यक्ष संदीप सिंह ने बताया कि हादसा पेड़ से टकराने के कारण हुआ। शव का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। परिजन के अनुसार मोहित सिंह अक्सर क्रिकेट खेलते थे, और संभवत: हादसे के समय हेलमेट नहीं पहन रहे थे।













