January 27, 2026 9:16 am

विशाल कुश्ती दंगल, विधायक प्रकाश दिवेदी ने कहा कुश्ती हमारी खेल विरासत

कुमार गौरव

बांदा। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गिरवां के मजरा पतरहा में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रेम स्वरूप द्विवेदी के नेतृत्व में शुक्रवार को एक भव्य कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे विधायक प्रकाश दिवेदी ने पारंपरिक खेल कुश्ती को भारतीय सांस्कृतिक और खेल विरासत का अहम हिस्सा बताया।

विधायक दिवेदी ने कहा कि कुश्ती जैसे खेल युवा पीढ़ी में अनुशासन, परिश्रम और आत्मबल का संचार करते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा सरकार पारंपरिक खेलों के संरक्षण और प्रोत्साहन के लिए निरंतर प्रयासरत है। इस मौके पर उन्होंने पहलवानों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि ग्रामीण अंचलों में ऐसे आयोजनों से नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम की सफलता के लिए विधायक ने आयोजक मंडल और उपस्थित जनता को बधाई दी और कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में आपसी भाईचारा और खेल भावना को मजबूत करते हैं।

दंगल में जिले और आसपास के क्षेत्रों से आए नामी पहलवानों ने दमखम दिखाया,जिसे देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक नरैनी राजकरण कबीर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रेम नारायण द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख बड़ोखर स्वर्ण सिंह, ब्लॉक प्रमुख कमासिन रावेंद्र गर्ग, पूर्व मंडल अध्यक्ष रामकृष्ण शुक्ला, अनिल त्रिपाठी, प्रधान ओमप्रकाश त्रिपाठी, राजेश द्विवेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें