कुमार गौरव
बांदा। जिला कांग्रेस द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित का जनसंपर्क कार्यक्रम तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को ग्राम पंचायतों में पहुंचकर ग्रामीणों से संवाद किया और मनरेगा कानून को बचाने के लिए सहयोग की अपील की। जनसंपर्क के दौरान राजेश दीक्षित ने कहा कि मनरेगा रोजगार की गारंटी देने वाला कानून है, जिसे केंद्र की भाजपा सरकार कमजोर कर रही है। कांग्रेस सरकार के समय इस कानून के तहत 100 दिन के रोजगार की गारंटी और मजदूरी नहीं मिलने पर बेरोजगारी भत्ता देने का प्रावधान था, जिसे अब समाप्त कर दिया गया है। इसके स्थान पर नई योजना जी राम जी लागू कर दी गई है, जिसमें काम का चयन और योजना का क्षेत्र केंद सरकार दिल्ली से तय होगा, जबकि पहले गांव स्तर पर यह निर्णय लिया जाता था।

राजेश दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में क्षेत्र की पंचायतों में 50 से भी कम मजदूर कार्यरत हैं, जो बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस पार्टी आपके अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष कर रही है और मनरेगा कानून को बचाने के लिए सभी को आगे आना होगा। मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत बांदा विधानसभा में ब्लॉक बिसंडा के बिसंडा ग्रामीण मण्डल ग्राम पंचायत सिकलोढ़ी, नाहर बाबा मण्डल(नई दुनिया) में ग्राम पंचायत चौसड, बबेरू विधानसभा में जरोहरा मण्डल में ग्राम पंचायत मरौली पर विशेष चौपाल आयोजित की गई।

मनरेगा बचाओ संग्राम कार्यक्रम के दौरान जिला उपाध्यक्ष चन्द्र कुमार द्विवेदी पप्पू दादू, जिला महासचिव कालीचरण निगम, जिला सचिव बाबूराम यादव, बांदा कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी, बिसंडा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिवाकांत मिश्रा, वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार द्विवेदी तेंदुरा, प्रदेश सचिव पिछड़ा वर्ग सुशील कुमार कुशवाहा गारंटी भाई, सहित कांग्रेस पार्टी के कई पदाधिकारी और बड़ी संख्या में मनरेगा श्रमिक उपस्थित रहे।












