January 27, 2026 10:50 pm

विधायक विशंभर यादव ने भेंट की मोटराइज्ड साइकिलें: विकलांगों के चेहरे पर खिली मुस्कान।

कुमार गौरव

बाँदा। बबेरू विधान सभा क्षेत्र के विकलांगजन के लिए मंगलवार का दिन खुशियों से भरा रहा। समाजवादी पार्टी के विधायक विशंभर सिंह यादव ने अपनी विधायक निधि से 10 मोटराइज्ड साइकिलें वितरित कर उनके जीवन में नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता का संचार किया।

स्थानीय कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक यादव ने उमाशंकर, रामानुज बर्मा, रामप्रकाश, रामकेश, भइयालाल, धर्मेंद्र कुमार, रामसहाय पटेल, लखन, माधुरी देवी और सुशील को मोटराइज्ड साइकिल की चाभी सौंपी। इन साइकिलों की कीमत लगभग 45 हजार रुपये प्रति यूनिट है, जिन्हें विधायक निधि से 2 लाख रुपये और जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी के सहयोग से उपलब्ध कराया गया। लाभार्थी सभी 80 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग हैं। साइकिल प्राप्त कर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। कई ने इसे अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में आने-जाने और आजीविका के लिए बड़ी मदद बताया।

इस अवसर पर विधायक विशंभर सिंह यादव ने कहा, “विकलांगजनों की समस्याओं को समझते हुए, मैंने अपनी निधि से यह योगदान दिया है ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में सम्मानपूर्वक जीवन जी सकें।” कार्यक्रम में जिला विकलांग कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी, खंड विकास अधिकारी गरिमा अग्रवाल, छेदीलाल गुप्ता, पुत्तन सिंह, अखिलेश पाल, किशन यदुवंशी, रामबाबू यादव, अभिषेक बर्मा और अमन बर्मा सहित अनेक स्थानीय गणमान्य उपस्थित रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें