कुमार गौरव
बांदा। विधायक प्रकाश दिवेदी “खेलों और कूदो बनोगे महान” की तर्ज पर भी ग्रामीण युवाओं को महान बनाने का कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने सदर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खुरहंड़ गांव में प्रस्तावित क्रिकेट स्टेडियम की भूमि का निरिक्षण किया। अब यहां भी “क्रिकेट के चौंके ,छक्के के माहिर खिलाड़ी” तैयार होंगे।

इस अवसर पर विधायक प्रकाश दिवेदी नें बताया की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ग्रामीण क्षेत्र में भी खेलों को बढ़ावा देने व खिलाड़ियों को श्रेष्ठ सुविधाएं प्रदान करने हेतु भाजपा सरकार निरंतर समर्पित है। इसी दिशा में मेरे प्रयास से मुख्य मंत्री योगी जी की कृपा बरसी एवं स्टेडियम के लिये खेल मंत्रालय नें मंजूरी दे दी। विधायक नें बताया की अगले वर्ष तक स्टेडियम निर्माण का कार्य पूरा हो जायेगा। इस ग्रामीण क्षेत्र में भी प्रतिभावान खिलाड़ी निकलेंगे जो प्रदेश और देश में नाम रोशन कर सकेंगे।

इस दौरान विधायक प्रकाश नें खुरहंड रेलवे स्टेशन आवास पर आए आगंतुकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।













