कुमार गौरव
बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के गलौली से सिंधन कला और लसड़ा मार्ग पर बहुप्रतीक्षित तुर्री नाला पर पक्का पुल निर्माण के लिये जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें भूमि पूजन किया। इसके निर्माण पर 15.84 करोड़ रुपये खर्च होंगे। शासन ने पहली किश्त के रूप में 1.58 करोड़ रुपये स्वीकृत कर दिए हैं। पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने पर क्षेत्रीय जनता में हर्ष की लहर दौड़ गई है।
तिंदवारी विधायक एवं जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पुल निर्माण की मांग रखी थी, जिसके बाद उत्तर प्रदेश शासन ने 15.84 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी और पहली किश्त जारी कर दी।

जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर तुर्री नाला पर पुल निर्माण की आवश्यकता को रखा था। मुख्यमंत्री ने अनुसचिव शिव कुमार और प्रमुख अभियंता, लोक निर्माण विभाग लखनऊ को आवश्यक निर्देश दिए थे । राज्यपाल की सहमति के बाद अब सेतु निगम निर्माण शुरू कर रहा है जिसका बुधवार को राज्य मंत्री रामकेश नें भूमि पूजन कर शिलान्यास किया।

पक्का पुल बनने से बाढ़ के दौरान क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवों को राहत मिलेगी, जिनमें लसड़ा, बसधरी, अदरी, सिंधनकला, सिंधन खुर्द और हरबंसपुरवा शामिल हैं। हर साल बाढ़ के दौरान इन गांवों का संपर्क कट जाता था, जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर का लंबा चक्कर लगाना पड़ता था। पुल निर्माण से यातायात सुगम होगा और आपातकालीन स्थितियों में भी लोगों को राहत मिलेगी।

पुल निर्माण की खबर से क्षेत्रीय जनता में खुशी की लहर है। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद और संबंधित अधिकारियों का आभार व्यक्त किया। राज्य मंत्री रामकेश निषाद नें बताया की इस पुल निर्माण से लोगों को आवागमन में हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल जायेगी।













