कुमार गौरव
बांदा। प्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी जिला प्रशासनिक समन्वय समिति की बैठक में अधिकारियों पर जमकर बरसे। विकास कार्यों में लगभग सभी विभागों की स्थिति “ढोल में पोल” नजर आई।

बैठक में उन्होंने खराब ट्रान्सफार्मरों को समय से बदले जाने, ग्रामीण क्षेत्र के आवास के ऊपर से विद्युत तार को हटानें को कहा। शहर में अवैध प्लाटिंग तथा कार्रवाई न करने पर संबंधित अधिकारियों पर निशाना साधा। उन्होंने शुद्ध पेयजल की आपूर्ति न होंने एवं तथा जल निगम द्वारा पाइप डालने हेतु खोदी गई सड़कों को शीघ्र ठीक न कराने पर चिंता जताई।

मंत्री नंदी नें लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता को वर्षा के बाद खराब हुई सड़कों की गड्ढा मुक्त करके अभी तक मरम्मत कराये जाने पर ललकार भरी नाराजगी जताई। निराश्रित गौवंशों को संरक्षित किये जाने पर जोर दिया।
मंत्री नंदी प्राथमिक विद्यालयों में कायाकल्प के अन्तर्गत बाउन्ड्री व शौचालय का निर्माण कराये जाने तथा जर्जर विद्यालय के भवन से बच्चों को शिफ्ट न किए जाने पर संबंधित अफसर को फटकारा। किसानों को खाद की उपलब्धता कराने एवं समितियों से खाद वितरण की व्यवस्था दुरूस्त किये जाने के निर्देश दिये।
बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, पूर्व सांसद आरके0सिंह पटेल, एवं डीएम जे रीभा, पुलिस अधीक्षक पलाश बसंल, सीडिओ अजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शकुमार धर्मेन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।













