कुमार गौरव
बांदा। दिल दहला देने वाली मार्ग दुर्घटना हो गई। बदौसा थाना क्षेत्र के पचपेड़िया गांव में शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे में देवर-भाभी की मौत हो गई। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। हादसे के समय बाइक में बैठी तीन वर्षीय बच्ची सुरक्षित बच गई।

दुर्घटना शनिवार देर शाम साढ़े सात बजे के आसपास हुई, जब बदौसा थाना क्षेत्र के पचपेड़िया गांव निवासी चुन्नू (25) अपनी तीन वर्षीय भतीजी भूमि की तबीयत खराब होने पर भाभी रोशनी (28) के साथ बाइक से बदौसा डॉक्टर को दिखाने गया था। इलाज के बाद शनिवार की देर शाम तीनों बाइक से गांव लौट रहे थे।

तरसुमा गांव के पास अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से बाइक जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार चुन्नू और रोशनी गंभीर घायल होकर लहूलुहान हालत में अचेत हो गए, जबकि बीच में बैठी बच्ची सुरक्षित रही। मौके से गुजर रहे राहगीरों की सूचना पर थाना पुलिस पहुंची और सभी को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने चुन्नू और रोशनी को मृत घोषित कर दिया।













