कुमार गौरव
बांदा। विधायक प्रकाश दिवेदी ने नगर में तिदवारी रोड कालूकुआँ इंद्रप्रथ नगर में पीडब्ल्यूडी अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन आरसीसी रोड़ो का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी के साथ निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पारखी और कमियों को ठीक करने के सख्त निर्देश दिए।

विधायक प्रकाश दिवेदी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से नगर में कनेक्टविटी में सुधार होगा और नागरिक सुविधाओं तथा जीवन की सुगमता को और अधिक बेहतर बनाने के लिए हमारी सरकार पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है। निरीक्षण के दौरान पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अंकित बासू और पीडब्लूडी के अधिकारी भी साथ में थे। विधायक प्रकाश दिवेदी ने अधिकारियों को कार्य समय पर पूरा करने और गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए।













