January 27, 2026 5:55 am

बांदा में रेलवे लाइन दोहरीकरण के दौरान यातायात व्यवस्था में बदलाव: डायवर्जन प्लान जारी

कुमार गौरव

बांदा। जिले के मटौंध थाना क्षेत्र में खैरार जंक्शन से कानपुर के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का कार्य 22 जनवरी 2026 को किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण इंफ्रास्ट्रक्चर परियोजना के चलते बांदा-महोबा राष्ट्रीय राजमार्ग-35 पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन उस दिन बाधित रहेगा। यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए पुलिस विभाग ने विस्तृत डायवर्जन प्लान जारी किया है।

पुलिस के अनुसार, कबरई (महोबा) से भूरागढ़ तिराहा (बांदा) के बीच भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। कबरई से बांदा की ओर आने वाले ट्रक, बस और अन्य बड़े वाहन हमीरपुर की ओर मोड़ दिए जाएंगे। इन वाहनों को बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उपयोग कर बांदा तक पहुंचने की सलाह दी गई है। वहीं, कबरई से बांदा आने वाले छोटे चार पहिया वाहन, दो पहिया वाहन और ई-रिक्शा मटौंध से सीधे बांदा नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को इचौली चौराहा से कपसा होते हुए भूरागढ़-बांदा मार्ग पर भेजा जाएगा। इसी प्रकार, बांदा से कबरई की ओर जाने वाले वाहनों को भूरागढ़, कपसा मोड़ से कपसा होते हुए इचौली चौराहा पहुंचना होगा।
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें, यातायात के नियमों का पालन करें और कार्य के दौरान यातायात व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन का सहयोग करें।

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दोहरीकरण कार्य से भविष्य में ट्रेन सेवाओं की गति और क्षमता दोनों में वृद्धि होगी, लेकिन कार्य के दौरान यातायात प्रतिबंध जरूरी हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Comment

और पढ़ें

best news portal development company in india

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें