कुमार गौरव
बांदा। चित्रकूट बांदा सांसद कृष्णा पटेल ने धार्मिक और पर्यटन विकास के प्रति अंगड़ाई ली है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैश्णव से मुलाकात कर बुंदेलखंड की रेलवे समस्याओं का समाधान करने की मांग की है। उन्होंने रेल मंत्री को एक पत्र सौंपा, जिसमें बुंदेलखंड की रेलवे समस्याओं का उल्लेख किया है। समाधान की मांग की है।

सांसद कृष्णा पटेल ने पत्र में उल्लेख किया है कि बुंदेलखंड अति पिछड़ा और अल्प विकसित है, और इसमें चित्रकूट मंडल तो अति पिछड़ा है। यहां के लोगों को रेलवे से जुड़ी कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने रेल मंत्री से मांग की है कि चित्रकूट धाम से माता वैष्णो देवी तक ट्रेन संचालन किया जाए, और लखनऊ से पुणे वाया चित्रकूट धाम साप्ताहिक ट्रेन 3 दिन इस रूट पर चले।

इसके अलावा, सांसद कृष्णा पटेल ने चित्रकूट धाम से खाटू श्याम अजमेर तक ट्रेन के संचालन पर जोर दिया है, और जबलपुर से हरिद्वार ट्रेन का समय परिवर्तन कर उसे पुनः चलाया जाने की मांग की है। उन्होंने कानपुर से सोमनाथ वाया चित्रकूट धाम, सतना मैहर जबलपुर नरसिंहपुर, पिपरिया, इटारसी, उज्जैन होकर सोमनाथ गुजरात के लिए ट्रेन चलाया जाना भी जरूरी बताया है, ताकि चित्रकूट धार्मिक स्थलों से पूर्णतया जुड़ सके। इन मांगों के प्रति रेल मंत्री नें सार्थक कार्यवाई का आश्वासन दिया। सांसद कृष्णा पटेल ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि उनकी सकारात्मक प्रतिक्रिया के लिए वह और उनके क्षेत्रवासी सदैव आभारी रहेंगें।













