कुमार गौरव
बांदा। शादी का सीजन समाप्त हो चुका है, लेकिन सोने व चांदी के रेटों में बढ़ोत्तरी जारी है। गत रोज चांदी के दाम दो लाख रुपये तक पहुंच गए, हालांकि बाद में गिरकर यह 1.99 लाख पर आ गए। फिलहाल इस बढ़ोत्तरी से निवेशकों में खुशी का माहौल है। फिलहाल इस बढ़ोत्तरी से निवेशकों में खुशी का माहौल है। वह बैंक की बजाए अब सोने-चांदी के निवेश की ओर बढ़ रहे हैं। उन्हें एक साल के भीतर 75 से 100 प्रतिशत का रिटर्न प्राप्त हुआ है।

सोने-ंचांदी के रेटों में उतार-चढ़ाव का माहौल बना हुआ है। पांच साल के रेटों पर नजर डाले तो दोनों ही आभूषणों में दोगुना से अधिक वृद्धि दर्ज दर्ज हुई है। वहीं इस साल की बात करें तो सोने में जहां 75 प्रतिशत तो वहीं चांदी के रेट दोगुने के आसपास रहे। जनवरी 2025 में सोने के दाम 78,000 रुपये प्रति दस ग्राम थे, जबकि चांदी 90,000 के आसपास थी। दोनों ही बेशकीमती धातुओं के रेटों में जो बढ़ोत्तरी का क्रम था, वह इस साल ओर तेजी से बढ़ा और साल के अंत आते-आते इनमें अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई।

मंगलवार को सोने के रेट जहां 1,37 प्रति दस ग्राम, तो वहीं चांदी 1,99,00 रुपये प्रति किलोग्राम रहे। ऐसे में निवेशकों में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। उन्हें जनवरी से अब तक के बीच में चांदी में 100 फीसदी तो वहीं सोने में 75 फीसदी का रिटर्न प्राप्त हुआ।













