कुमार गौरव
बाँदा। भाजपा कार्यालय में आज आयोजित प्रेस वार्ता में जिले के प्रभारी मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने विकसित भारत गारंटी रोजगार और आजीविका मिशन (ग्रामीण) के महत्व और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यह विधेयक वर्ष 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण रोजगार और आजीविका के क्षेत्र में परिवर्तनकारी बदलाव लाने वाला ऐतिहासिक कदम है।

प्रभारी मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यह योजना देश के श्रमिकों को सम्मान, सुरक्षा और स्थायी आजीविका की गारंटी देती है। उन्होंने विपक्ष के दुष्प्रचार को दरकिनार करते हुए कहा कि यह विधेयक एक समृद्ध और आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की दिशा में ठोस कदम है। इस विधेयक के तहत ग्रामीण परिवारों को निश्चित रोजगार के दिनों में बढ़ोतरी की गई है। पहले यह गारंटी 100 दिनों की थी, जिसे अब बढ़ाकर 125 दिन कर दिया गया है, और विशेष परिस्थितियों में 180 दिनों तक रोजगार की व्यवस्था की जाएगी। किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए फसल बोने और काटने के प्रमुख मौसमों में अन्य कार्यों को रोकने का प्रावधान रखा गया है।

मंत्री नन्दी ने स्पष्ट किया कि यदि किसी ग्रामीण को काम की मांग करने के 15 दिनों के भीतर रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो उसे भत्ता दिया जाएगा। साथ ही, मांगे गए काम का भुगतान सात दिनों के भीतर नहीं होने पर, भुगतान ब्याज सहित किया जाएगा। इस मौके पर जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला महामंत्री विवेकानंद गुप्ता, जिला मीडिया प्रभारी उत्तम सक्सेना, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, राजर्षि शुक्ला समेत समर्थित दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे। यह घोषणा ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार की स्थिरता, श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा और आर्थिक आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़े बदलाव का संकेत देती है।













