कुमार गौरव
बांदा। मंडलीय चिकित्सालय परिसर में मंगलवार को जिला प्रशासन और नागरिक सुरक्षा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में हवाई हमले एवं आपदा की स्थिति से बचाव पर आधारित मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस अभ्यास में अपर जिलाधिकारी (वित्त) कुमार धर्मेंद्र एवं अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज मुख्य रूप से मौजूद रहे। मॉक ड्रिल का उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित और प्रभावी बचाव कार्यों की तैयारी को परखना तथा आमजन को जागरूक करना था।

अभ्यास के दौरान ब्लैकआउट कर विभिन्न संचार माध्यमों से लोगों को आपदा की स्थिति में अपनाए जाने वाले कदमों की जानकारी दी गई। ड्रिल में हवाई हमले से बचाव, आग लगने पर नियंत्रण, घायलों को सुरक्षित रूप से अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था का विस्तृत प्रदर्शन किया गया। फायर ब्रिगेड ने आग बुझाने की प्रक्रिया का अभ्यास किया, जबकि स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी और नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्यों ने मिलकर घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती करने और उपचार की व्यवस्था का अनुकरण किया।

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा संगठन के चीफ वार्डन राहुल जैन, नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट इरफानुल्लाह खान, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिला प्रशासन ने बताया कि ऐसे मॉक ड्रिल समय-समय पर आयोजित किए जाते हैं ताकि किसी भी संभावित आपदा या संकट की स्थिति में बचाव और राहत कार्य तेजी से और बेहतर तरीके से किए जा सकें।












