कुमार गौरव
बांदा। जिलों में लाल सोना के रूप में मशहूर बालू में लूट की तिकड़ी का गठजोड़ थमा नहीं। नई बोतल में पुरानी शराब के रूप में काम शुरू कर दिया है। बालू व्यवसायी, परिवहन, पुलिस और खनिज विभाग के गठजोड़ से यह धंधा तेजी से परवान पर है। पिछले दिनों बांदा में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता और कार्यवाई फुर्र हो गई है। बिना रवन्ना के ओवरलोड ट्रकों को पास कराने से लेकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने का ठेका उठ गया है। सबसे ज्यादा लोकेशन बाज गिरवां, नरैनी और पैलानी थाना क्षेत्र में हैं। यहां से प्रतिदिन 300 से 500 तक ओवरलोड ट्रकों को पास कराने का खेल बदस्तूर जारी है।

बांदा में वर्तमान में नौ खदानें संचालित हो चुकी हैं। खनिज विभाग ने बारिश के बाद इन खदानों को शुरू कराया है। खदानों के शुरू होते ही ओवरलोडिंग और अवैध खनन के मामले सामने आने लगे हैं। पिछले दिनों पुलिस के खिलाफ चला विभागीय डंडा गुदगुदानें लगा है। ओवरलोडिंग और अवैध खनन का खेल बदस्तूर जारी है।
रात के समय ओवरलोडिंग परिवहन का खेल शुरू होता है, जो भोर पहर तक चलता है। जिले के मलाईदार माने जाने वाले थाने व कोतवाली नरैनी, गिरवां, पैलानी, मटौंध आदि में तक्का सक्रिय हैं। इन लोकेशन बाजों का थाना, खनिज व परिवहन विभाग में खासी पैठ है। इन्हीं के जरिए अवैध परिवहन को अंजाम देने के एवज में मोटी रकम भी पहुंचाई जाती है।

अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज कहते हैं की मौरंग ओवरलोडिंग के लिए संयुक्त टीम गठित है,जो मुस्तैद है।
खनन अधिकारी राज रंजन जिले में वर्तमान में नौ खदानें संचालित हैं। समय-समय पर ओवरलोडिंग व बिना रवन्ना के मौरंग ट्रकों पर कार्रवाई भी हो रही है।













